Taliban came to power in Afghanistan on 15 August. Since then, there has been a continuous change of events. Here the people of Afghan are trying to leave the country. The eyes of the whole world are on this development. At the same time, British PM Boris Johnson has called an urgent meeting of the G-7 on the ongoing crisis in Afghanistan. Under this, the G7 leaders will discuss the current situation in Afghanistan in a virtual summit on 24 August.
तालाबिन बीते 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गई। इसके बाद से वहां पर लगातार घटनाक्रम बदलता जा रहा है। यहां पर अफगान के लोग देश छोड़ने का जतन करने में लगे हुए हैं। इस घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की नजर हैं। वहीं ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान में जारी संकट पर जी-7 की तत्काल बैठक को बुलाया है। इसके तहत जी 7 नेता 24 अगस्त को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे
#Afghanistan #PMBorisJohnson #G7